



संवाददाता: अदनान अहमद
रूहानी इलाज इलाज के लिए विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में सूफी संत हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ की मज़ार पर निकासी दरवाज़ा लगाने के लिए बहुत जल्द ही सज़्ज़ादानशिनान व खानवादे अशरफिया ( मखदूम अशरफ के वंशजो) पीरज़ादगान की एक अहम मीटिंग 15 मई को होने जा रही है, जिसमे एक अहम फैसले पर मुहर लगेगी जिसके बाद सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की मज़ार में एक बाहर निकलने के लिए दरवाज़ा लगेगा जिससे मज़ार पर आने वाले जायरीन /श्रद्धालुओं की भीड़ को बाहर निकलने में आसानी होगी , अभी आने जाने के लिए एक ही दरवाज़ा है जिससे उर्स , मेला, नौचंदी में जायरीन / श्रद्धालुओ को बहुत परेशानी होती है , पिछले दिनों इस निकासी दरवाज़ा लगाने के लिए जिम्मेदारों ने चर्चा की थी जिस पर सभी जिम्मेदारों ने सहमति जताई और 15 मई को निकासी दरवाज़े के सन्दर्भ में एक अहम फैसला लेने के लिए सज़्ज़ादानशिनान और खानवादे अशरफिया( पीरज़ादगान )की मीटिंग बुलाई गई है।