पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में

संवाददाता: सुकचैन पटेल

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में – कोतवाली पुलिस द्वारा संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए -कटनी ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों, प्रमुख संस्थानों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाहियां की गई:

 

रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग-

कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की। स्टेशन के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनिंग मशीनों से जांच की गई। यात्रियों को एनाउंसमेंट के माध्यम से सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया।

 

मॉल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जागरूकता और सुरक्षा प्रशिक्षण-

सिटी मॉल, कटनी में तैनात सुरक्षा गार्ड्स को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की ट्रेनिंग दी गई। संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति अथवा वाहन की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया। मॉल परिसर में पुलिस सहायता नंबर वाले पंपलेट्स भी लगाए गए हैं।

 

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी-

सार्वजनिक सुरक्षा हेतु शहर के होटलों, लॉज, मॉल, दुकानों, अस्पतालों एवं निजी निवासों में लगे कैमरों की सहायता ली जा रही है। संबंधित संचालकों से कैमरों की कार्यक्षमता बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।

 

औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा समीक्षा-

थाना क्षेत्र स्थित रबर फैक्ट्री व गैस गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वहां के कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा सुरक्षा उपकरणों को चालू स्थिति में रखने की समझाइश दी गई।

 

मोबाइल एवं सिम कार्ड विक्रेताओं की चेकिंग-

टेलीकम्यूनिकेशन टीम के साथ मोबाइल व सिम विक्रय केंद्रों की सरप्राइज चेकिंग की गई। सिम बिक्री रजिस्टरों की जांच की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि फर्जी दस्तावेजों पर सिम ना बेचे जाएं एवं समुचित रिकॉर्ड संधारित किया जाए।

 

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच

शासकीय एवं निजी बैंकों में सुरक्षा उपकरणों – सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म, बर्गलर अलार्म एवं अग्निशमन उपकरणों – की जांच की गई। सुरक्षा गार्ड्स को किसी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तत्परता से पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

 

कार्यवाही में विशेष भूमिका-

इस अभियान का संचालन श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यवाही में कोतवाली थाना से उप निरीक्षक अरुणपाल सिंह, महेन्द्र जायसवाल, कुलदीप सिंह, सउनि. विजय गिरी, प्रहलाद पैकरा, रामेश्वर पटेल, प्र.आर. सुनील सिंह, अजय प्रताप, उपेन्द्र सिंह, रोशन तिवारी, राहुल यादव, प्रवीण सिंह, दिनेश सेन एवं मंसूर हुसैन की सराहनीय भूमिका रही।

 

*कोतवाली पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें और सहयोग बनाए रखें।*

Leave a Comment