



संवाददाता: शारिक खान
थाना टांडा में पुलिस कर्मियों को जल्द हस्तगत होगा 48 क्षमता का नवीन बैरक भवन।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं कार्यदायी संस्था के साथ थाना टाण्डा में निर्माणाधीन 48 क्षमता हॉस्टल बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के कार्यों का निरीक्षण किया।
कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि लगभग निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसे जल्द ही पुलिस विभाग को हस्तान्तरित करने की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक थाना टाण्डा को निर्देशित किया कि डीपीआर के अनुसार जो भी कार्य कराये जाने हैं, उनका स्वयं भी अवलोकन अवश्य कर लें और यदि कुछ त्रुटियॉं या अन्य कार्य कराये जाने शेष हैं, उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण करा लिये जायें।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल को निर्माण कार्यों की समिति गठित कराकर जांच कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक थाना टाण्डा को क्षतिग्रस्त या निष्प्रोज्य भवन की तत्काल नीलामी कराते हुए उनके स्थान पर नवीन भवन बनाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये