



रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर। विश्व स्तर पर बढ़ता प्रदूषण प्राणी मात्र के लिए अतिघातक होता जा रहा है। पर्यावरण की रक्षा के बिना प्राणियों के प्राणों की रक्षा संभव नहीं है। पंच तत्वों पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश से ही शरीर का निर्माण हुआ है। इसलिए इन पंच तत्वों शुद्धि आवश्यक है। यज्ञों के अनुष्ठान से पंच तत्वो की शुद्धि होती है और पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होता है। इन्हीं तर्यों को दृष्टिगत रखते हुये जबलपुर की पाटन तहसील के प्रसिद्ध तीर्थ पवई धाम में पवई सरकार श्री हनुमान जी की प्रेरणा एवं कृपा से उनके ही सान्निध्य में श्री शिवसमारधन महायज्ञ का अनुष्ठान 1 मई से 7 मई 2025 तक किया जा रहा है। महायज्ञ में वृंदावन से पधारे अंतराष्ट्रीय कथावाचक पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का पावन रस सुधी श्रोताओ को प्राप्त होगा। प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे तक श्री शिव समाराधन महायज्ञ हवन एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। स्वामी महेन्द्रानंद महाराज ने बताया कि मां नर्मदा प्रदूषण मुक्ति आंदोलन के चतुर्थ अधिवेशन के संदर्भ में श्री शिव समाराधन महायज्ञ का आयोजन कया जा रहा है। महायज्ञ का उद्देश्य मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाना है। इसके लिए जन जागरण किया जाएगा। जिसमे म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. श्री मोहन यादव जी, मंत्रीगण एवं सांसद तथा विधायकगण भी उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।’
समितियों का किया गया गठन
समायोजक स्वामी श्री महेन्द्रानंद जी महाराज ने आयोजन समिति का गठन किया है। इसमें विदुषी ऋचा गोस्वामी (कार्यवाहक समायोजक), विधायक अजय विश्नोई जी को आयोजन का परमाध्यक्ष, श्री बलराम यादव जी को सम्पूर्ण आयोजन का प्रमुख प्रभारी, श्री हर कृष्ण पचौरी जी को अध्यक्ष, श्री सर्वेश पटेल जी मुख्य यजमान (कथा), श्री श्याममनोहर पचौरी मुख्य यज्ञ यजमान एवं (कोषाध्यक्ष), जितेंद्र पचौरी (आयोजक प्रवक्ता), मदन मोहन पचौरी (मंच प्रबंधक), श्री नवनीत माहेश्वरी जी, श्री विष्णुशंकर पटेल जी आशीष शुक्ला यश भारत, श्री रामविनय करसोलिया जी को कार्यवाहक समायोजक, ठाकुर राकेश सिंह जी को स्वागताध्यक्ष, श्री गौरीशंकर तिवारी जी, श्री ब्रजेश बादल जी को कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री आनंद मोहन पलहा जी को महामंत्री, श्री मुकेश ठाकुर भण्डारा प्रभारी, पं. शिवशंकर तिवाडी, श्री मनोज पटेल जी, श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर जी, श्री रविमोहन श्रोती, श्री राजा पटेल, श्री सोहित ठाकुर जी को मंच प्रबन्धक बनाया गया है एवं बाल युवा प्रकोष्ठ से आमद्य पचौरी विशेष रूप से शामिल है।