



रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर, 22 अप्रैल, 2025
कमिश्नर अभय वर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा पंडित लज्जाशंकर झा माडल स्कूल जबलपुर में संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं के साथ अपना 60 वाँ जन्मदिवस मनाया।
इस दौरान सहायक संचालक, निःशुल्क कोचिंग क्लासेस बलराम प्रजापति, संयुक्त संचालक श्री प्राचीश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी, मॉडल स्कूल प्राचार्या श्रीमती उमा गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद धुर्वे, गौतम बर्वे, शिक्षक केके चौबे, केएस कौरव, पूजा द्विवेदी, अलका जैन, भारती मालपानी, कमलाकर सतनामी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
आयुक्त अभय वर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी कक्षाओं में निरंतरता ही आपकी सफलता के लिए रामबाण साबित होगी। उन्होंने बताया कि पूरे जबलपुर में इससे बेहतर कक्षाएं नहीं है, जिसमें सफलतम अधिकारियों द्वारा नियमित मार्गदर्शन दिया जाता है।
संयुक्त संचालक, जबलपुर संभाग श्री प्राचीश जैन ने कहा कि आयुक्त सर का स्वभाव बहुत ही सरल और सौम्य है। अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको अपने सपनों को हमेशा जिंदा रखना होगा, क्योंकि सिर्फ सोचने से मंजिल हासिल नहीं होती है, इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी सर ने बताया कि कक्षाओं की निरंतरता में कमिश्नर सर का अविस्मरणीय योगदान रहा है। छात्र छात्राओं को संबोधित करते करते हुए उन्होंने बताया कि आप भाग्यशाली है कि आपको जबलपुर की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग में मार्गदर्शन मिल रहा है।
मॉडल स्कूल प्राचार्या श्रीमती उमा गुप्ता ने कहा कि हमें हमेशा अपने विद्यार्थी जीवन को कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि यही वो पल है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।
उल्लेखनीय हैं कि संभाग आयुक्त, जबलपुर अभय वर्मा के मार्गदर्शन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से जबलपुर में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस निरन्तर संचालित हो रही हैं। क्लास में अनुभवी अधिकारियों और विषयविशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाता हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की सतत् निगरानी जारी है।