स्वर्गीय श्री वाय.एस. धर्माधिकारी वार्षिक विधिक सहायता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन 13 को

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी

जबलपुर। संस्कारधानी में स्वर्गीय श्री बाय.एस. धर्माधिकारी वार्षिक विधिक सहायता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर प्रीमियर के अध्यक्ष सार्थक सेठी व एडवोकेट शिवेन्द्र पांडे ने बताया राइट टाउन स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस के सामने आयोजित शिविर न्यायप्रिय, जनसेवक और प्रतिष्ठित विधिवेत्ता स्वर्गीय श्री वाय.एस. धर्माधिकारी की स्मृति में, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला विधिक सहायता एवं जागरुकता शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता, विधि विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वंयसेवक भाग लेंगे। दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक, श्रम, संपत्ति से संबंधित मामलों पर विधि विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क सलाह दी जाएगी।

ये अतिथि बढ़ाएंगे कार्यक्रम की शोभा

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति डी. एम. धर्माधिकारी, माननीय उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश होंगे, जो अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे।
यह आयोजन श्री विवेक कृष्ण तन्खा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। श्री तन्खा जी का विधिक सेवा, समाजसेवा और न्यायिक सुधारों के प्रति समर्पण इस शिविर की प्रेरणा है।
प्रेस कॉफ्रेन्स में चमन राय सचिव, सूचित साहनी कोषाध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे, संतेज सेठी, अभिमन्यु सिंह चौहान, श्रेयांश बाजपेई शाश्वत अवस्थी, आयुष शुक्ला, सुयश प्यासी एवं श्रेयश धर्माधिकारीआदि उपस्थित थे।

Leave a Comment