



संवाददाता: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर। मध्य प्रदेश जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष – रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आज कमिश्नर महोदय जबलपुर संभाग जबलपुर के नाम एक शिकायत पत्र दिव्या अवस्थी उपायुक्त राजस्व कमिश्नरी जबलपुर को देकर ईसाई धर्मगुरु पर हमला करने वाले अपराधियों की गिरिफ्तारी की मांग की है l मंच ने आगे बताया की मंडला से आए कुछ ईसाई समुदाय के तीर्थ यात्री भक्तों को कुछ दहशत गर्दिस और अपराधिक प्रवति के लोगों द्वारा उनकी बस को रोक कर डराया धमकाया गया, उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया l साथ ही तीर्थ यात्रियों की बस को राँझी थाना ले जाया गया l इस दरमियान जब ईसाई धर्मप्रांत के धर्मगुरु उनसे मिलने पहुंचे तो अचानक धर्म गुरुओं पर अपराधिक प्रवति के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया जिसमे डॉ फॉदर डेविड जॉर्ज चोटिल हो गए l आश्चर्य की बात ये है की ना जाने सरकार के किस तरह के प्रेशर में राँझी पुलिस के सामने धर्मगुरुओं और ईसाई लीडर्स का अपमान होता रहा और पुलिस के सामने हो रहे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरिफ़्तार नहीं किया गया l इस प्रकरण को लेकर आज जागरूक क्रिश्चियन मंच के द्वारा कमिश्नर महोदय जबलपुर संभाग जबलपुर में दिविया अवस्थी उपायुक्त राजस्व कमिश्नरी जबलपुर से मंच के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर एक शिकायत पत्र देकर अपराधियों की गिरिफ्तारी की मांग की l जागरूक क्रिश्चियन मंच के पदाधिकारियों को उपायुक्त राजस्व ने आश्वासन दिया कि अपराधियों पर कार्रवाही ज़रूर की जाएगी l प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, प्रदेश संयोजक एडवोकेट जेम्स एंथोनी, हेरिस नथानीयल, फ़्रांसिस एंथोनी, क्लेमेंट पायस, एडवोकेट अल्बर्ट एंथोनी, राजू फ्रांसिस, एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी, विनीता फ़्रांसिस, शालिनी एम्ब्रोस, ट्रीजा रॉड्रिक्स, श्रीमती रवीना कानूनगो,मार्को बाबा, लकी हैरी, आनंद राज एंथोनी, फिलिप एंथोनी, अल्फ्रेड एम्ब्रोस, रिंकू पीटर, क्रिस्टोफर नरोन्हा, गुडविन चार्ल्स, एनोस विक्टर, अरुण मार्टिन, लॉरेंस मार्टिन आदि ने उपस्थित होकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।