



संवाददाता: आशीष मौर्यवंशी
जौनपुर: आपको बताते चले कि सुरेरी थाना क्षेत्र के चकपड़री गांव के गेहूं की फसलों में लगी आग,लगभग एक बिघा गेहूं और बाग-बगीचा में लगी आग, बतादे कि इस समय गेहूं किकी फसल तैयार है लेकिन किसी भी कारण से गेहूं की फसल मे आग लग रही हैँ, सभी किसान सावधानी बरतें और अपनी फसल की देख रेख बराबर करते रहे, क्योंकि यही किसानों की शाल भर की कमाई हैँ, ऐसी ही घटना सुरेरी थाना अंतर्गत चक पड़री गाँव मे गेहूं की फसल मे लगी आग को काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम से आग पर पाया गया काबू। लेकिन फसल जलकर राख हो चुकी।