



जौनपुर
बतादे कि लखनऊ तथा कानपुर में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में वाराणसी मण्डल ओवर आल चैंपियन रहा।तत्क्रम में जिला व्यायाम शिक्षक वाराणसी राजेश कुमार सिंह“ दोहरी “(मंडलीय व्यायाम शिक्षक)एवं जिला व्यायाम शिक्षक जौनपुर रवि चन्द्र यादव तथा श्रीमती प्रियंका सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका राकेश कुमार यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के हाल में विजेता ट्रॉफी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ.गोरख नाथ पटेल को सौंपी गई।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी व्यायाम शिक्षकों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जौनपुर के खिलाड़ियों ने वाराणसी मण्डल को चैंपियन बनाने में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया था जिसमें लगभग 75 अंकों का योगदान दिया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक,विंध्यवासिनी उपाध्याय वरिष्ठ सहायक, दुर्गेश पटेल डी सी, विशाल कुमार उपाध्याय डी सी, राजू सिंह ए आर पी, महेन्द्र कुमार यादव ए आर पी कमलेश यादव एस आर जी,अजय कुमार मौर्य, एस आर जी अमित कुमार यादव हरिश्चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।