



संवाददाता : निलेश पटेल
रामनगर /जौनपुर
आपको बताते चलें कि रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बराई कला के प्रधान ने पीड़ित सुनीता गुप्ता से आवास देने के नाम पर पैसा लिया था, लगातार खबर SNS न्यूज़ चैनल पर ख़बर चलने के कारण ही पीड़ित सुनीता गुप्ता का प्रधान ने पैसा किया है वापस, अब देखने वाली बात यह है कि, क्या इस गरीब परिवार को आवास मिल पाता है, क्या ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी इस गरीब परिवार को आवास देने में कामयाब हो सकते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनाएं भी चल रही है।