आगामी त्यौहार ईद उल फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेेतु क्षेत्र के धर्मगुरूओं/मौलाना/मोलवीयो व नगर पालिका परिषद के सदस्यो की मीटिंग

संवाददाता : शारिक खान की रिपोर्ट

रामपुर 

आज दिनांक 23.03.2025 को थाना गंज पर आगामी त्यौहार ईद उल फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेेतु क्षेत्र के धर्मगुरूओं/मौलाना/मोलवीयो व नगर पालिका परिषद के सदस्यो की मीटिंग की । सभी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर समस्याओ के बारे मे पूछा गया तथा त्यौहर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील की गयी ।

Leave a Comment