



संवाददाता : निलेश पटेल
रामनगर /जौनपुर
आपको बताते चले कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार, गरीबों को हर सुविधा देने के लिए आगे आ रही है, और कई योजनाएं लागू कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रही है, ऐसा एक मामला सामने आया है, रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बराई कला के प्रधान बबलू गौतम पर इंग्लिशया निवासी सुनीता गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता ने कहा की प्रधान ने आवास के नाम पर हमसे 10000,दस हजार रूपए लिए लेकिन आज तक हमारा आवास नहीं बना, ना ही मिला, पीड़ित का कहना है कि हम अपनी टूटे हुए घर में कैसे गुजारा कर रहे हैं यह तो हम ही लोग जानते हैं, रहने के लिए हमारे पास घर नहीं है। जब भी पैसा के लिए कहो,तो अब आनाकानी कर रहे हैं, पैसा दिए हुए 8 आठ महीना हो गया, उत्तर प्रदेश सरकार, जहाँ गरीबों के लिए फ्री आवास, राशन शौचालय जैसी अनेक सुविधाएं दे रही है, हर गांव स्वच्छ साफ सुंदर हो, लेकिन ऐसे लोगों की वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोग नहीं पा रहे हैं,
अब देखना यह है कि क्या ऐसे प्रधानों पर सरकार नकेल कश पाएगी, क्या ब्लॉक के अधिकारी, ऐसे ग्राम प्रधानों पर कार्यवाही कर पाएंगे, पीड़ित ने सरकार से भी लगाई है गुहार की हमारे साथ न्याय हो।