



संवाददाता: शारिक खान
दिनांक 21.03.2025
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में एंव मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस द्वारा दो नफर बाछंति अभियुक्तगण 1.आजम अली खां पुत्र फरजन खां उम्र करीब 34 वर्ष 2.फुरकान पुत्र अहमद अली उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण घेर दरिया खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर व फरार अभियुक्त इदरीश नूर खां उर्फ बिट्टू उर्फ मिन्टू पुत्र नूर अली खां निवासी पीला तालाब घेर पूरन सिह झण्डा थाना गंज रामपुर सम्बन्धित मु0अ0स-47/2025 धारा 303(2)वीएनएस सम्बन्धित मु0अ0स-48/2025 धारा 303(2)वीएनएस व मु0अ0स-49/2025 धारा 303(2)वीएनएस थाना गंज जनपद रामपुर व कोतवाली जनपद रामपुर के मु0अ0सं0 26/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम फुरकान आदि 03 नफर थाना कोतवाली व मु0अ0सं0 28/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम फुरकान व मु0अ0सं0 29/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम फुरकान आदि दिनांक 21.03.2025 को समय 08.19 बजे बरेली गेट से मय बरामद शुदा माल
1.- बिजली मीटर- 01
2. मीटर डिस्पले -06 विद कन्ट्रोलर
3. बिजली मीटर की डिस्पले -02 कन्ट्रोलर विद डी0पी0
4. बिजली मीटर -02 की डी0पी0
5. मीटर सील -36 अदद
6. बिजली मीटर बॉडी कवर –06
7. आधार कार्ड – 01 के गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगणो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 श्री अमित कुमार
हे0का0 67 दिग्विजय सिह
का0 1899 वेदप्रकाश
(पवन कुमार शर्मा )
प्रभारी निरीक्षक
थाना गंज जनपद रामपुर