



संवाददाता: शारिक खान
धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं विकास हेतु एकमुश्त व्यवस्था योजना के अंतर्गत जनपद रामपुर में नवाबगंज मोड़ से पसियापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 488.16 लाख रुपए की धनराशि शासन स्तर से स्वीकृत की गई है, जिसके सापेक्ष 390.52 लाख रुपए अवमुक्त कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह मार्ग बिलासपुर चकफेरी मार्ग के किमी 11 से बायीं ओर को निकलता है। इस मार्ग की कुल लम्बाई 2.70 किमी एवं चौड़ाई 03 मीटर है। इस मार्ग के किमी 01 में शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं उत्तराखण्ड से श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है और प्रत्येक रविवार को मेला लगता है। गुरुद्वारे में प्रति वर्ष लगभग 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जिसके कारण यातायात के आवागमन में काफी असुविधा होती थी। इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने से अब श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।
इसके अतिरिक्त एनएच 87 के कि.मी. 38 से गुरुद्वारा वाया चंदेन होते हुए बागवाड़ा उत्तराखंड बॉर्डर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 1584.73 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके सापेक्ष 792.36 लाख रुपए की धनराशि शासन स्तर से अवमुक्त कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस मार्ग की कुल लम्बाई 16.95 किमी है, जिसमें 4.45 किमी मार्ग की चौड़ाई 07 मीटर एवं 2.50 किमी मार्ग की चौड़ाई 05 मीटर है शेष 10 किमी मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर है, इसका आगणन 5.50 मीटर चौड़ीकरण हेतु प्रस्तावित किया गया था। मार्ग के बायीं ओर किमी 05 में प्राचीन शिव मन्दिर स्थित है, जिस पर सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों का आवागमन अत्यधिक रहता है और इस मन्दिर की उत्तरांचल (रूद्रपुर) एवं आसपास के ग्रामवासियों में आस्था है। दाई ओर धार्मिक स्थल, विद्यालय और बाजार आदि के साथ उत्तराखण्ड सीमा को जोड़ता है, विधानसभा बिलासपुर क्षेत्र के कई ग्रामों मुख्य रूप से ग्राम चन्देन, बागवाड़ा, डिबडिबा, टेमरा हामिदाबाद, रूद्रपुर एवं मनिहारखेड़ा आदि क्षेत्र को जोड़ता है।