आज मस्जिद गौसे आजम घेर रहमत खां गुजर टोला रामपुर में जश्ने खत्मे कुरान का इनक़ाद हुआ

रिपोर्टर: शारिक खान 

आज मस्जिद गौसे आजम घेर रहमत खां गुजर टोला रामपुर में जश्ने खत्मे कुरान का इनक़ाद हुआ जिसमें हाफ़िज़ मुहम्मद शारिक साहब ने किरात और हाफ़िज़ मुहम्मद अब्दुल रहमान साहब ने समाअत के फ्राइज़ अंजाम दिए इस महफ़िल को खिताब करते हुए मुफ्ती अमरुद्दीन मेहवर मंजरी ने कहा उम्मत ए मुस्लिम के जवाल का सबब कुरान से दूरी है खुसूसी खिताब में हज़रत अल्लामा मुफ्ती अरशद अली साहब इरशादी सदर मुदररिस मरकजी दरगाह अहले सुन्नत अल्जामिया तुल इस्लामिया पुराना गंज रामपुर ने कुरान ए करीम के फ़ज़ाइल व बरकात से रूबरू कराया महफ़िल के ईखतिताम पर मुल्क व मिल्लत के लिए दुआ की गई मस्जिद के मुतवल्ली मोअज्जम खां साहब ने सब का शुक्रिया अदा किया और मिठाई की गई ।

इस मुबारक महफ़िल में कसीर तादाद में उलमा व आवाम शरीक रही खास कर हज़रत मुफ्ती अरशद अली रजवी, हज़रत मुफ्ती अमरुद्दीन मेहवर मंजरी, मौलाना उस्मान साहब , हज़रत क़ारी शाह नवाज़ साहब, हज़रत हाफिज मोनिस, हाफ़िज़ मुबशशिर खां, हाफ़िज़ शकील अहमद ,क़ारी गुलवेज ,मौलाना सैफ रज़ा,नदीम रज़ा, एडवोकेट कुर्बान अली, एडवोकेट फिरासत अली ,डॉ शाहब साहब, आदि मौजूद रहे

Leave a Comment