मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया किसान दिवस का आयोजन

संवाददाता: शारिक खान 

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया किसान दिवस का आयोजन। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गत माह आयोजित किसान दिवस में आयी किसानों की निस्तारित समस्याओं की समीक्षा की गयी किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने बताया कि वह साठा धान की खेती से किनारा करने वाले किसानों को सम्मानित करेंगे। जिसके लिए साठा धान न लगाने वाले किसानों की शीघ्र सूची तैयार की जाएगी। यह फैसला पंचायत में लिया गया। उन्होंने साठा धान की खेती पर पूरी तरह रोक लगने पर जिला प्रशासन की भी प्रशंसा की।

इसके पश्चात किसान दिवस में आये कृषकों द्वारा भी अपनी समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन टिकैत श्री हसीब अहमद ने बताया कि ग्राम आर्सल पार्सल वि० खण्ड स्वार में कृषक अजीत सिंह के घर से ट्रॉस्फार्मर हटवाया जाय, जनपद में बिजली बकाया भुगतान न होने पर पूरे फीटर की लाईट पूरा दिन बन्द रखी जा रही है, जो गलत है। इसको तत्काल बन्द कराया जाये एवं ग्राम पंचायत बेन्दूखेड़ा विकास खण्ड सैदनगर में किसान के घर की छत पर होकर बिजली का तार जा रहा है, जो लटककर बिलकुल नीचे का गया है और जमीन से पाँच फिट ऊपर बचा है, जिसके कारण किसान के कई जानवर बिजली से मर चुके है।

तहसील टाण्डा विकास खण्ड सैदनगर के जुर्वेद आलम ग्राम सरावा ने बताया कि ग्राम पंचायत सराबा में मझरा सेलर से नाले तक की दूरी लगभग 300 मीटर नाली निर्माण होने चाहिए। मझरे में लगभग 500 लोग रहते हैं, जिनके घरों का पानी सड़क पर आता है, जिससे सड़क खराब हो रही है तहसील सदर, ग्राम भोट के मो० तालिव ने बताया कि जनसेवा केन्द्रों द्वारा आधार कार्ड संशोधन करते समय 400 से 600 लिये जा रहे हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी जनसेवा केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया कि यदि किसी भी जनसेवा केन्द्र द्वारा निर्धारित फीस से अधिक ली जाती है, तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की बिजली आदि से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एफ.पी.ओ. के सदस्यों कृषक उत्पादक संगठन यशपाल, अगोस कृषक उत्पादक संगठन हसीन अहमद एवं चमरौआ कृषक उत्पादक संगठन हसीब अहमद आदि के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की

इस दौरान प्रदेश सचिव दरियाब सिंह, जागीर सिंह मंजीत सिंह अटवाल, राहत खां, लखविंदर सिंह गिल, चौधरी राजपाल सिंह, मोहम्मद तालिब, जुबैद आलम, साबिर अली, दरबारी लाल शर्मा रामबहादुर, हसरत अली, गुरदेव सिंह, चौधरी अजीत सिंह, रामदास मौर्य, मोहम्मद मुस्तकीम, चौधरी रशीद अली, छिद्दा नेता, खलील अहमद, कमरुद्दीन, जोगेंद्र सिंह, अशोक कुमार जज़वीर सिंह, प्यारा सिंह, सुखविंद्र सिंह, जरनैल सिंह, जसबीर सिंह रंधावा अमीर अहमद सलामत जान, विरेन्द्र सिंह, मित्र पाल सिंह भी मौजूद रहे

Leave a Comment