



संवाददाता: आशीष सिंह
मड़ियाहूँ जौनपुर: जनपद जौनपुर के मडियाहू तहसील के रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत रानीपुर स्थित सरकारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एक अनुदेशक के सहारे चल रहा है जरा सोचिए एक अनुदेशक 234 बच्चों का भविष्य कैसे तय कर सकेगा क्या एक ऐसा विद्यालय है जो मडियाहू कस्बे के अंदर है जहां एक भी सरकारी टीचर मौजूद नहीं है कक्षा एक से पांच तक 130 बच्चे है वही जूनियर मे 6 से 8 तक 104 बच्चे है आखिर कैसे इन बच्चों का भविष्य आगे बढ़ेगा जहां पर यह विद्यालय स्थित है वाहन खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी मौजूद है इसके बावजूद भी आंखों पर पट्टी बंधी है और शिक्षा विभाग मौन धारण किए हुए हैं और बच्चों के साथ एक तरीके से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा क्या शिक्षा विभाग को या दिखाई नहीं दे रहा है आखिर कब इन बच्चों की शुध लेंगे और उनके भविष्य का निर्धारण तय होगा