



संवाददाता: आशीष सिंह
उड़ान वार्षिकोत्सव मे बोले बच्चे देश के भविष्य विधायक रोहनिया
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के आराजी लाइन ब्लॉक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में आयोजित उड़ान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्या तथा ज्ञान की जननी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व माता रानी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्यारे नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन के पश्चात् राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को सहित सभी छात्रों के गार्जियन को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस कार्यक्रम मे
प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सिंह , राजकुमार वर्मा ( जिला महासचिव तथा कार्यालय प्रभारी ) , मानस कुमार सिंह ( जिला अध्यक्ष युवा मंच ) , प्रदीप पटेल प्रधानाचार्य बढ़ैनी इण्टर कालेज , रामधन मास्टर , राम सकल मास्टर , श्याम बली पटेल ( जिला महासचिव ) , विनोद पटेल ( युवा नेता ) गोविंद पटेल “अधिराज” ( जिलाध्यक्ष आई टी सेल )