मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने पर वीडिओ ने दिया रिकवरी का आदेश

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव 

महाराजगंज, निचलौल: मनरेगा योजना के तहत होली के दिन फर्जी हाजिरी लगाने के मामले में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने कड़ा रुक अपनाया है फर्जी हाजिरी लगाने पर रिकवरी का आदेश दिया है वहीं रोजगार सेवक पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन बाधित करने का आदेश दिया है

1-यह है पूरा मामला

इन रोजगार सेवकों व प्रधानों को न,शासन का डर है ना प्रशासन का होली के दीन जहां पूरे देश में छुट्टी मनाई जाती है लेकिन इन दबंगों द्वारा होली के दिन 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के समय निचलौल ब्लॉक में मजदूरों की मजदूरी दिखाई गई इतना ही नहीं इसमें अधिकांश एक ही फोटो कई मास्टर रोल में अपलोड किया गया

 ब्लॉक के अमडी गांव में 101

भेडिहारी में 219 करदह

 107 ओडरवलिया में 35 रामचंद्रही में 245 रुदौली में 10 सीधिवे में 22 और टिकुलहिया में 150 मजदूरों की हाजिरी लगाई गई थी

2-जांच करने पर मामला फर्जी पाया गया जिस पर खंड विकास अधिकारी ने रिकवरी का आदेश दिया है

हमारे पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने जब खंड विकास अधिकारी शमासिह से बात की तो उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायत में फर्जी मनरेगा के तहत कार्य कराए गए हैं वहां रिकवरी के आदेश दिए गए हैं

लेकिन मजे की बात यह है कि ब्लॉक के सारे अधिकारियों के मिली भगत से ही फर्जी हाजिरी लगाएं जाते हैं जब मामला प्रकाश में आता है तो जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है

Leave a Comment