राजकीय कृषि बीज भंडार बृजमनगंज द्वारा हुआ संयंत्र एवं मक्का वितरण

संवाददाता: रवि प्रताप

महराजगंज

महाराजगंज जिले के सरकारी कृषि बीज भंडार के साथ ही महाराजगंज जिले के सरकारी कृषि बीज भंडार में भी मक्का विकास योजना के अंतर्गत 2025-07-20 को मक्का वितरण किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जयसवाल जी, ब्लॉक प्रमुख श्री उदयराज जी, सभासद श्री जैन गोंड, जितेंद्र जी, एडीओ एजी सच्चिदानंद कुमार, कृषि कामदार इंद्रजीत, कृष्ण कुमार के साथ किसान श्री बंधुओं का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। नंद लाल, श्री राम सेवक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment