



संवाददाता – चन्द्रदीप यादव
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत चार भैंसों की तस्करी का मामला सामने आया है। प्रार्थी देवलाल पैकरा ने बताया कि वह 5 मार्च 2025 को जिगनिया नदी में नहाने गया था, जहां गांव वालों ने उसे बताया कि कुछ व्यक्ति चार भैंसों को अवैध रूप से ले जा रहे हैं।
आपको बता दे की प्रार्थी ने बताया कि उसने पांच व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की, जिन्होंने अपने नाम सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू, इस्लामउद्दीन अंसारी, इनायत अंसारी, शेखर पैकरा, और जगदीश पैकरा बताए। जब प्रार्थी ने पूछा कि वे भैंसों को कहां ले जा रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि महुआडांड़ झारखंड के बुचड़खाने में कटिंग के लिए ले जा रहे हैं।
जिसपर तत्काल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्र.आर. प्रांजुल कश्यप, और आर. धीरेन्द्र चंदेल एवं का सराहनीय योगदान रहा है।