



संवाददाता :- शिवेंद्र मिश्रा
अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम नवनी की स्थिति बहुत ही खराब हैं । यहां ना तो पीने के पानी कि कोई विवस्था ,न लाइट और न सड़को की हालात भी बहुत खराव है। ग्रामीणों ने बताया की हम ने कई बार सरपंच को अपनी समस्याओ से अबगत कराया पर उनके द्वार गांव के विकास के लिये कोई भी काम नही कराया गया।
जहा एक और प्रदेश सरकार द्वारा गावों के विकस के लिये लाखो रूपए का वजत भी आवंटित किया जाता हैं पर जमीनी स्तर पर कुछ भी नही होता है और लाखो रूपए के फर्जी बिल लगाकर सरपच सचिव द्वारा राशि का भुगतान करालिया जाता है। और ग्रामीण जनो की समस्या जस की तस बनी रहती है।
शासन द्वारा चलाई जा रही कई महत्व पूर्ण हितकारी योजनाओं का लाभ मिलना तो दूर , आपनी मूल भूत सुबीधाओ के लिये भी परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीण जानो को बिना रिश्वत दिये कोई भी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहि होना बताया
और अब इस गांव की स्तिथि भगबान भरोसे है।
इस दौरान लाल सिंह लोधी,सुरेन्द्र ओझा ,लाल जी प्रजापति साहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।