महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में आगे आई महापौर प्रीति संजीव सूरी

रिपोर्ट: सुमित मलिक

मुख्य रेल्वे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर की भंडारे की व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिल रहा नि:शुल्क भोजन,कटनी। सनातन आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ प्रयागराज में हों रहा हैं जिसमे श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से त्रिवेणी के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहें। इस महा आयोजन में धर्म के प्रति आस्थावान महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं उनके सहयोगियों की तरफ से भंडारों का आयोजन किया जा रहा हैं। जहाँ पर स्टाल लगाकर समस्त श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गईं हैं। निशुल्क भंडारों के आयोजन से महाकुंभ में आने जाने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेंगा। इस संबंध मे महापौर प्रीति संजीव सूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेला के दौरान निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया हैं, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया जा रहा हैं । रेलवे स्टेशन के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहो और मार्गों में भी भंडारे आयोजित किए जा रहें हैं। श्रद्धालुओं की संख्या का सही-सही अनुमान लगाना आसान नहीं है, वही इस पुनीत कार्य मे जनप्रतिनिधिओं के साथ समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इस तरह के आयोजनों का हिस्सा ले रहें हैं। महाकुंभ के इस भंडारे का आयोजन 24 घंटे चल रहा हैं।

Leave a Comment