



संवाददाता: निलेश पटेल
मड़ीयाहूँ /जौनपुर
दूधनाथ सिंह स्मारक महाविद्यालय मड़ियाहूं जौनपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जन जागरूकता और साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें रोजाना छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया आज शिविर के समापन के दिन-मुख्य अतिथि -मा० अमरनाथ पाल (डायरेक्टर), विशिष्ट अतिथि- डॉ० रामसिंह यादव (प्राचार्य) ने स्वयं सेवक /सेविकाओं को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता- डॉ ०अरविन्द पाल (कार्यक्रम अधिकारी), संचालन- रतनलाल यादव (प्रवक्ता) व श्रीमती अनामिका मौर्या (प्रवक्ता) के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे