



संवाददाता: नीलेश पटेल
मड़ीयाहूँ /जौनपुर
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं ऐतिहासिक ईदगाह मैदान में मंगलवार को एम. पी. एल.टी -20, मैग्नेट सिटी मड़ियाहूं कप 2025 सीजन -3, जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी के द्वारा फीता काट कर किया गया। इसमें सब 14 टीमें खेलेंगी, हर शाल सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाति हैँ,इस ऐतिहासिक ईदगाह मैदान पर क्रिकेट को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैँ काफ़ी भीड़ यहाँ पर होती हैँ कार्यक्रम मे सभी क्षेत्र वासियो के साथ , कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।