कर्मयोगी पं. श्री सत्येंद्र पाठक बस स्टैंड भव्य और विशाल स्वरूप के साथ लगभग तैयार

रिपोर्ट: सुमित मलिक

विजयराघवगढ़ कैमोर नगर को बडी सौगात मिलने जा रही है निर्माण एजेंसी कैमोर नगर परिषद को बनाया गया था यह भवन किले की तरह इमारत का स्वरूप धारण कर चुका है नगर परिषद की निगरानी मे तैयार किया गया यह बस स्टैंड बेमिसाल खुशियों के साथ साथ साथ मजबूती मे भी अपनी पहचान बनाए हुए है। कैमोर पैट्रोल पम्प के समीप बस स्टैंड निर्माण किए जाने का फैसला विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का था। विधायक के प्रयासों से इस बस स्टैंड की स्विक्रती प्राप्त हुई थी। बस स्टैंड के ठेकेदार सतना निवासी राजबहादुर मिश्रा ने नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा इंजीनियर हिमांशु गौतम के मार्गदर्शन पर बेहतर से भी बेहतर बनाने का प्रयास किया विधायक की मंशा अनुसार भवन मे कोई कमी नही छोडी जा रही सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड अब लगभग बन कर तैयार हो चुका है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया की ठेकेदार ने पूरे उत्साह के साथ बस स्टैंड का कार्य प्रशासनिक नियमो का पालन करते हुए किया है। ठेकेदार द्वारा राजस्थान से लालल पथ्थर उपयोग किया है। वही नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट ने बताया की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के अथक प्रयासों का फल आज बस स्टैंड के रूप मे दिख रहा है इस लिए इस बस स्टैंड का नाम भी कर्मयोगी पं. श्री सत्येंद्र पाठक बस स्टैंड रखा गया है जिसका निर्माण लगभग समाप्ति की ओर है अब इंतजार की घड़ियां समाप्ति की ओर है विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी से समय लेकर जल्द से जल्द इस बस स्टैंड का भव्य लोकार्पण कराया जाएगा मनीषा शर्मा ने यह भी कहा की इस कार्य मे हमारी परिषद की अहम भूमिका रही पार्षदो की सहमति और एक जुट राह के साथ अपना सहयोग दिया है। वही विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी ने बस स्टैंड के कार्य मे अधिक रुचि दिखाते हुए हमारा मनोबल बढाया जिसकी बजह से हम एक मजबूत इमारत के रूप मे यह कार्य कर सके। कैमोर निवासी जबलपुर अधिवक्ता बृम्हमूर्ती तिवारी ने भी कहा की विकास परिषद और अधिकारियों मे एकता की बजह से होता है जिन नगर परिषदो मे पार्षद सिकवे शिकायतों के साथ उलझे रहते हैं वहा विकास कभी नही होता। सौभाग्य है कैमोर नगर का जहा नगर हित मे सभी जन प्रतिनिधी और अधिकारी एक मत है एक राह चलते हैं। विकास तो एसी जगह होना ही है। यह तो सत्य है की छेत्र की शान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से है हर चमक उन्ही से है आज जिसे भी मदद मिलती है जिसे भी शानो सौकत प्राप्त है वह सिर्फ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के आशिर्वाद से है ।

Leave a Comment