रिपोर्टर: सुमित मलिक
*अडानी फाउंडेशन ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे दिया संस्कृति विधालय के छात्रों को उपहार*
*अडानी फाउंडेशन द्वारा प्राचीन संस्कृत भाषा का अध्ययन करने वाले छात्रों को पहुचाया लाभ*
*चमीन पर सोने वाले सभी40 छात्रों को सयन सामाग्री के साथ बस्ते दे कर छात्रों का मनोबल बढाया*
कैमोर अदाणी फाउंडेशन, अमेहटा सीमेंट वर्क्स ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे भारत की सबसे प्राचीन संस्कृत भाषा के अध्ययनरत विद्यार्थियों के सुविधाओं हेतु बढ़ाया कदम विजयराघवगढ़ स्थित श्री गरुड़ध्वज संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रावासी छात्रों के लिए 40 सेट पलंग, गद्दे, चादर, तकिया व बैग आदी अडानी फाउंडेशन ने किए प्रदान। अदाणी सीमेंट बिजनेस के चीफ मैनुफैक्चरिंग ऑफिसर (ईस्ट व सेंट्रल) श्री वैभव दीक्षित के निर्देशन एवं चीफ प्लांट मैनेजर, कैमोर श्री अतुल दत्ता के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अदाणी फाउंडेशन, अमेहटा सीमेंट वर्क्स ने विजयराघवगढ़ स्थित श्री गरुड़ध्वज संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को 40 सेट पलंग, बिस्तर, तकिए, चादर और स्कूल बैग प्रदान किए।ज्ञात हो कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र आसपास के जिलों के गरीब परिवारों से आते हैं, जो अब तक ज़मीन पर सोने के लिए मजबूर थे। यह संस्थान समिति के प्रयासों और दानदाताओं के सहयोग से ही संचालित होता है। ऐसी परिस्थिति में अदाणी फाउंडेशन ने इन आवासीय बच्चों को 40 सेट पलंग, बिस्तर और बैग का सहयोग देकर न केवल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया है बल्कि यह कदम क्षेत्र में कार्य कर रही ऐसे संस्थानों और बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ाने का भी एक माध्यम होगा।कार्यक्रम में अदाणी सीमेंट कैमोर एवं अमेहटा सीमेंट वर्क्स से प्रोडक्शन हेड श्री सौरभ दीक्षित, एचआर हेड श्री राजेश इंदौलिया, क्वालिटी हेड श्री एम.पी. दुबे, लैंड और लीगल इंचार्ज श्री अरविंद त्रिपाठी उपस्थित रहे। बच्चों के स्वस्ति वाचन और संस्कृत श्लोकों को सुनकर सभी अतिथि बहुत प्रभावित हुए और बच्चों और संस्थान को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
*अडानी फाउंडेशन के सराहनीय कार्य*
कैमोर एवं आसपास के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में विजयराघवगढ़ स्थित गरुड़ध्वज संस्कृत विद्यालय के आवासीय छात्रों के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया गया, संस्कृत भाषा भारत की सबसे प्राचीन भाषा है उसको देवताओं की भाषा भी कहा जाता है। वर्ष 2023 में अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीति अदाणी जी के कैमोर आगमन पर *शिक्षा के छेत्र में आमूलचूल परिवर्तन* की बात अपने उद्बोधन के दौरान कही गई थी जो अब जमीनी हकीकत पर चरितार्थ हो रही है, कैमोर एवं आसपास के क्षेत्र में भवन विहीन एवं शौचालय विहीन स्कूलों का उन्नयन करते हुए भवन एवं शौचालय की सुविधा प्रदान की जा रही है, नवोदय, प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु विशेष कोचिंग, आत्म निर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है।अदाणी फाउंडेशन से श्रीमती ऐनेट बिश्वास, पंकज द्विवेदी, विशाल पटेल, प्रभात कुशवाहा, रजनीश पांडे और नरेंद्र चौरसिया ने बच्चों और उपस्थित अतिथियों को तिल के लड्डू, मिठाइयां खिलाया; साथ ही श्रीमती ऐनेट बिश्वास ने अदाणी फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे समस्त सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।
*अडानी का आभार जताया*
विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा और वेदाचार्य श्री राकेश उरमलिया, अधिवक्ता ब्रह्ममूर्ति तिवारी ने अदाणी फाउंडेशन और एसीसी अदाणी सीमेंट अमेहटा और कैमोर के सभी अधिकारियों को इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया।