रिपोर्टर: केपी कुशवाह
भिड़ पुलिस ने मनाया सड़क सुरक्षा परिवहन एवं राजमार्ग सुरक्षा अभियान
जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली नृत्य का किया आयोजन
भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा जनवरी 2025को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है
भिड़ पुलिस अधीक्षक आसित यादव के निर्देशन में जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली नृत्य
नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने,दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहन कर चलने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, रात्रि में एक्सीडेंट रोकने हेतु ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पीछे रेडियम लगवाने ,इधर-उधर वाहन नहीं खड़े करने हेतु प्रेरित किया गया
नुक्कड़ नाटक , कठपुतली डांस टीम के साथ साथ एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा, और थाना पुलिस स्टाफ़ उपस्थित रहे और लोगों को जागरूक किया ।