पंचायत चुनाव नजदीक आते ही मैनपाट के युवा भाजपा समर्थित प्रत्याशी के तौर पर अविनाश महंत ने अपने क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है

रिपोर्टर: आसिफ अली

पंचायत चुनाव नजदीक आते ही मैनपाट के युवा भाजपा समर्थित प्रत्याशी के तौर पर अविनाश महंत ने अपने क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है और इस बार अविनाश महंत मैनपाट के तराई क्षेत्र पेंट पीडिया खडगांव से जनपद सदस्य का चुनाव लडेंगे ऐसे में विपक्षी दल में खलबली मच गई है और लगातार युवा राजनीति में सक्रिय हर परिस्थितियों में युवाओं और सभी वर्गों का साथ देने वाले मैनपाट के कर्मठ, मिलनसार, इमानदार युवा प्रत्याशी जिते अविनाश महंत को गांव में वन टू वन चर्चा के बाद लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है मैनपाट मण्डल भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री के पद पर लम्बे समय से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और वर्तमान में वे भाजपा राजनीति में काफ़ी सक्रिय है।। अविनाश महंत एक लोक गायक एवं भक्ति गायक के रूप में भी जाने जाते है बचपन से ही भक्ति में ख़ास रुचि रखने वाले अविनाश आम जनों से सीधे दिल से जुड़े है । कई पंच उप सरपंच और युवा और युवती अविनाश का सपोर्ट कर रहे है और सभी मिलकर अविनाश को उठा रहें है एसा सुनने में आराहा है।तो कहीं न कहीं इस बार जनपद सदस्य क्षेत्र पेंट पीडिया खडगाव में अविनाश महंत विपक्षी दलों के प्रत्याशीयों के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे।

Leave a Comment