संवाददाता: आसिफ अली
IED बलाष्ट के चपेट में आने से सीआरपीएफ के जवान हुआ घायल।
सीआरपीएफ 196 बन के जवान महादेव घाट से सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी।
एरिया डॉमिनेशन के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 01 जवान को चोंट आई गंभीर चोट है।
जवान राकेश कुंडू का दाहिना पेर में आई गंभीर चोट,
घायल जवान को उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है।
बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रेफेर करने की जा रही है तैयारी।
कल रात को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ 196बन के कैम्प पर किया था फाईरिंग।
सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल में है मौजूद।