संवाददाता : नीलेश पटेल
रामनगर /जौनपुर
आपको बताते चलें कि अगर हौसले बुलंद हो तो दुनिया का कोई भी कार्य किया जा सकता है, ऐसा ही कारनामा जौनपुर जिले की मडियाहू तहसील के ग्राम मुंशीपुर पड़राव का है एक छोटे से गांव में रहकर गांव में रहकर इंटर की पढ़ाई पूरा किया, सर से पिता का साया उठने के बाद भी अपने हौसले और लक्ष्य को बनाए रखने के बाद मड़ीयाहूँ तहसील के ग्राम मुंशीपुरा पड़राव निवासी प्रवीण कुमार सिंह पटेल स्व. चंद्र प्रकाश सिंह पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग यू पी एस सी द्वारा आयोजित इ पी एफ ओ ( श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ) 2023 की परीक्षा में ए आई आर 238 रैंक प्राप्त कर जिले के साथ-साथ अपने गांव का नाम रोशन किया
सबसे बड़ी बात यह रही है कि कड़ी मेहनत और लगन से प्रवीण कुमार ने यह प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल किया है उनका चयन प्रवर्तन अधिकारी के पद पर है। सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रवीण कुमार के गांव लौटने पर मड़ीयाहूँ तहसील के ईटाए बाजार मे हुआ जोर दार माला पहना कर स्वागत,किया गया इसके बाद अर्श पब्लिक स्कूल के प्रांगड़ मे माला पहनाकर भी स्वागत किया गया जिसमे रामनगर ब्लाक प्रमुख पति,दयाराम पटेल,अलोक सिंह (नाहर ), डॉ विजय प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधान मेहीलाल पटेल, हर्ष पब्लिक स्कूल प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद पटेल, अनिल तिवारी बी डी सी रामनगर, डॉ राजेंद्र प्रसाद पटेल, जेपी मास्टर, डॉ अशोक पटेल,अंकित पटेल,के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।