लाखों की चोरी का रंगनाथ पुलिस में 48 घंटे में किया पर्दाफाश

रिपोर्ट: जिला ब्यूरो सुमित मलिक

थाना रंगनाथनगर अंतर्गत लखेरा में निवास करने वाले तरुण सिंह परिहार जोकि अपने परिवार के साथ नया वर्ष मनाने पचमढ़ी गए हुए थे उनके सुने घर में अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलते हुए घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के कीमती जेवरात तथा नगदी जिनकी कुल कीमत 1 लाख 63 हजार रुपए को पार कर भाग खड़े हुए थे जो दिनांक 05/01/2025 को फरियादी द्वारा थाना रंगनाथ नगर में घर में हुई चोरी की वारदात के संबंध में FIR दर्ज कराई गई जो थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव तुरंत एक्शन में आते हुए अपनी टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट तथा अन्य टेक्निकल विशेषज्ञों की मदद से चोरों की तलाश करना शुरू कर दिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने बताया कि जैसे ही घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को बताया गया पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ नगर प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो टीम के द्वारा सभी बिंदुओं पर गंभीरता से इन्वेस्टिगेशन करते हुए 48 घंटे के अंदर चोरी गए मसरूका एवं चोर निखिल उर्फ समीर वंशकार पिता सनी वंशकार 20 वर्ष निवासी फॉरेस्टर वार्ड कटनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे फरियादी द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि विनोद चौधरी,सउनि बहादुर सिंह,प्रधान आरक्षक सतीश तिवारी,आरक्षक शुभम,आरक्षक अंकित,आरक्षक अमित सिंह, रमजान पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment