चौधरी चरण सिंह जी किसानो के मसीहा थे- डॉ सुनील पटेल

संवाददाता: आशीष सिंह

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के *मोहनसराय कनेरी* स्थित *जिला कार्यालय* ( विधायक जनता दर्शन कार्यालय ) पर *जिला इकाई वाराणसी* द्वारा *अपना दल “एस”* की *राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार ) द्वारा प्राप्त *निर्देशानुसार किसानों* के *मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का *जन्म जयंती* जिलाध्यक्ष *डॉ नरेंद्र पटेल के *अध्यक्षता* में *हर्षोल्लास* के साथ मनाया गया ।

 

जन्म जयंती कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि स्वरूप विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल द्वारा उपस्थित होकर *चौधरी चरण सिंह जी* के *चित्र* पर *माल्यार्पण* कर *श्रद्धा सुमन अर्पित* कर *चौधरी चरण सिंह जी* द्वारा *किसानों* के *हक अधिकार , मान सम्मान* एवं *किसानों* की *सहभागिता* के साथ *देश* को *विकसित* करने के लिए किए गए *संघर्षो* पर *विस्तार पूर्वक चर्चा* कर *चौधरी चरण सिंह जी* के *सपने* को *साकार* करने के लिए *दीदी अनुप्रिया पटेल के *कम* से *कदम मिलाकर संघर्ष* करने के लिए *निर्देशित* कर *जन्म जयंती समारोह* में आए *सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी* एवं *जनता जनार्दन* का *आभार* एवं *धन्यवाद ज्ञापन* करते विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष )

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राजकुमार वर्मा ( कार्यालय प्रभारी ) द्वारा किया गया ।

उपस्थिति :–राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश यादव , राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु सिंह पटेल दीपू , राष्ट्रीय सचिव आनंद प्रकाश पटेल “रमनावासी” , राष्ट्रीय सचिव *डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र शर्मा , प्रदेश सचिव प्रमुख प्रतिनिधि *डॉ महेंद्र पटेल , प्रदेश सचिव जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल , प्रदेश सचिव अनीता पटेल , प्रदेश कारखानी सदस्य दीपक पटेल , प्रदेश सचिव रीना वर्मा , जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस कुमार सिंह , जिला पंचायत सदस्य जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद पटेल विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच सी.पी. वर्मा “भरथरी चाचा” , जिला उपाध्यक्ष *डॉ सुनीता पटेल जी* सहित *जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन* तथा *बूथ* के सम्मानित *कार्यकर्ता* एवं *पदाधिकारी गण* की *गरिमामय* में *उपस्थिति* रही ।

Leave a Comment