ग्राम प्रधान अशोक कुमार गुप्ता पर चाय का बकाया पैसा मांगने पर पिटाई का आरोप केस दर्ज

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज/सिंदुरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के बौलिया राजा चौराहे पर ग्राम प्रधान और दो महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को प्रधान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है

वीडियो वायरल-ग्राम प्रधान अशोक कुमार गुप्ता ने की महिलाओं की पिटाई वीडियो वायरल

ग्राम सभा बलिया राजा निवासिनी राधिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बौलियों चौराहा पर चाय की दुकान है उसके दुकान पर बौलियां राजा गांव के ग्राम प्रधान अशोक कुमार गुप्ता दो लोगों के साथ कुछ महीने पहले आए और काहे की दोनों व्यक्तियों को चाय पिला दो पैसा वह बाद में दे देंगे लेकिन 6 महीना बीतने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तब मंगलवार को वह प्रधान के घर चाय का पैसा मांगने गई जिस पर ग्राम प्रधान भडक कर उसे तथा उसकी बहन, वंदना, माता व पिता नंदकिशोर को मारने पीटने लगा जिससे उसके पिता का होठ कट गया है तथा उसके सिर में भी छोटे आई है पीड़िता ने बताया कि मारपीट का वीडियो उसने अपनी मोबाइल से बनाई है ग्राम प्रधान जान से मारने की धमकी दे रहा है,सदर कोतवाल सत्येंद्र राय के अनुसार तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

Leave a Comment