विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा विकास भवन के सभागार में बदलापुर महोत्सव मनाया जाने के संबंध में बैठक की गई।

जौनपुर 

बैठक में विधायक जी के द्वारा महोत्सव के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने विभिन्न विभागों के द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन, स्टॉल आदि लगाने के सम्बन्ध में जानकारी ली।विधायक जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सामूहिक विवाह के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए इसके साथ ही कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों के संबंध में जानकारी प्रदान करें।

मा. विधायक जी के द्वारा निर्देश दिया गया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक के.के. पांडे, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment