शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस स्थित पार्कों का किया निरीक्षण

संवाददाता: शारिक खान

रामपुर: रोशनबाग और गुरूगोविंद सिंह पार्क की सूरत बदलेगी। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दोनों पार्कों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को शीघ्रतिशीघ्र पार्कों की दशा सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्कों में लोगों के बैठने के साथ ही रात को रोशनी के भी पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए।

शनिवार दोपहर को शहर विधायक आकाश सक्सेना सिविल लाइंस स्थित वीपी कालोनी पहुंच गए। वहां उन्होंने गुरूगोविंद सिंह पार्क का निरीक्षण किया। स्थानीय बाशिंदों ने पार्क की बदहाली, साफ-सफाई का अभाव जैसी समस्याएं उठाईं, जिसके बाद विधायक ने तत्काल दोनों समस्याओं को दूर करने के साथ ही पार्क में रोशनी, लोगों के बैठने के लिए बेंचे आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक रोशनबाग स्थित पार्क में पहुंच गए, जहां लोगों ने बताया कि न तो जलनिकासी के मुकम्मल इंतजाम हैं और न ही पर्याप्त साफ-सफाई। जिस कारण हमेशा बदबू आती रहती है और लोगों को तमाम समस्याएं आती हैं। संक्रामक बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता है। जिसके बाद विधायक ने शीघ्र ही पार्क की मरम्मत कराने के साथ-साथ डलाव घर भी बंद कराने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक ज्वालानगर स्थित श्मशानघाट आ गए, जहां उन्होंने पूरे श्मशानघाट में इंटरलॉकिंग, नाले की दीवार व मार्ग की इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी इलाकों में समूचित विकास कराया जाएगा। इस मौके पर अवतार सिंह, गुरमीत सिंह, नवीन भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment