अंबेडकरनगर: बिजली विभाग के अथक प्रयास से मुकाम दरगाह की लाइट बहाल 

संवाददाता: अदनान अहमद

 

ऐनवा फीडर के अंतर्गत मुकाम दरगाह की लाइट भारी बारिश की वजह से लगभग सात खंबे खेत में गिर गए थे जिसकी वजह से लाइट खराब हो गई और गांव अंधेरे का सामना करने लगा।बात जब अधिशासी अभियंता मोहित कुमार के पास पहुंची तो तत्काल एसडीओ अनमोल कपूर व जेई को लेकर मुकाम गांव में पहुंचे और तत्काल खंबे को खड़ा कर लाइन खींच कर लाइट को बहाल करने का निर्देश दिया।जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में कमर तक भरे पानी में घुस कर पानी को दूसरी तरफ मोड़ कर खंबे खड़ा करने के लिए साथ गड्ढा खोदा और जो खंबा टूटा था उसको ट्रेक्टर द्वारा लाया गया और पानी में लोट पोट कर किसी तरह खंबे को गड्ढों के पास ला कर खंबे को काफी जद्दो जहद से खड़ा किया गया और फिर काफी मशक्कत करने के बाद खंबे पर चढ़ कर तार को खींच कर खंबे पर जोड़ा गया।इसी के साथ 24 घंटे के अंदर लाइट को बहाल किया जा सका।एक बात तो है जब टांडा ट्वीजन का चार्ज मोहित कुमार ने संभाला है तब टांडा नगर हो या अन्य कोई ग्राम सभा लाइट से संबंधित शिकायत में काफी कमी आई है बहर हाल लाइट बहाल होने पर गांव वालों ने अधिशासी अभियंता मोहित कुमार और एसडीओ अनमोल कपूर को धन्यवाद किया है।

Leave a Comment