बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने कहा की शास्त्री जी और गांधी जी ने भारत को ही नही बल्कि विश्व को सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है उसी से ब्रह्मांड का विकास संभव

संवाददाता : नीलेश पटेल 

जौनपुर 

कंपोजिट विद्यालय भरतपुर सिकरारा पर सहायक अध्यापिका स्वर्गीय नीलम सिंह की स्मृति में नव निर्मित डीलक्स शौचालय और कंप्यूटर कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर (आईएएस) ने महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा की हमें महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलने की शिक्षा बच्चो को देना चाहिए। सच्चाई, ईमानदारी और अहिंसा का मार्ग हमेशा प्रासंगिक और दूरगामी परिणाम देने वाला रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने कहा की शास्त्री जी और गांधी जी ने भारत को ही नही बल्कि विश्व को सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है उसी से ब्रह्मांड का विकास संभव है। स्वच्छता एक पाठ ही नही बल्कि आचरण होना चाहिए।

उन्होंने पूरे विद्यालय के समर्पण को भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० वेदप्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वर्गीय नीलम सिंह के कृतित्व पर प्रकाश डालते हर वर्ष 2022 की टॉपर आईएएस से बच्चो को प्रेरणा लेने की सलाह दी।

            धन्यवाद ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने और कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की छात्रा शाजमीन और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षको को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता सिंह, सहायक अध्यापक, एआरपी राजू ऋषित, सरोजा यादव, प्रीति श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, सरोज कुमार मौर्य, साधना यादव का अथक योगदान रहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित सिंह जिलाध्यक्ष, मृत्युंजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अजय पांडेय, ब्लॉक मंत्री संतोष सिंह, ए आर पी अनुपम कुमार, शैलेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र यादव, शिक्षक देशबंधु यादव, धीरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि असलम अली, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment