अमरोहा: संघटन राजकीय डिग्री कालेज एवं नगर पालिका हसनपुर के संयुक्त तत्वावधान में हमारा स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

संवाददाता: डाॅ प्रथम सिहं

अमरोहा: संघटन राजकीय डिग्री कालेज एवं नगर पालिका हसनपुर के संयुक्त तत्वावधान में हमारा स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हसनपुर संघटक राजकीय महाविद्यालय हसनपुर अमरोहा और नगर पालिका हसनपुर के सयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता एवम् हमारा स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है l इस अवसर पर प्राचार्य समेत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हसनपुर और शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर किया और उन्होंने इस अवसर पर कहा की आज स्वछता आंदोलन एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है आज भारत को विश्व के अग्रणी देश की सूची में हमको लाना हैl हम को मन की सुंदरता को भी प्रदर्शित करते हुए देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देना चाहिए l और अधिशासी अधिकारी विजय पाल सिंह जी ने स्वच्छता एवम स्वास्थ्य के विषय में सभी छात्र छात्राओं को जागरूक किया और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला डाक्टर डी के अग्निहोत्री ने काव्य पाठ कर अपने विचार व्यक्त किए और समाज को वातावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया।और इस अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अनेक छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का सफल संचालन डाक्टर मनोज जाटव ने किया इस अवसर पर डा0 पल्लवी सिंह, डॉo एम पी सिंह, डॉ परमजीत कौर, डॉo मदन पाल, डॉo गजेंद्र सिंह, डॉo सचिन वर्मा, डॉ निंदा, डाo अनिल सिंह, डॉ विक्की सिंह डॉo कपिल वर्मा डॉo गिरेंद्र सिंह डॉ0 नरेन्द्र सिंह डॉo कविता चौधरी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Comment