रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र की तहसील बिलासपुर में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल कविंदर सिंह को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है

संवाददाता: शारिक खान

रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र की तहसील बिलासपुर में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल कविंदर सिंह को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने 26 सितंबर 2024 को यह कार्रवाई की है , जब शिकायतकर्ता दीपक कुमार ने वारिसान प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि रिश्वत न देने पर लेखपाल ने प्रमाण पत्र बनाने से मना कर दिया था। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को उसके किराये के मकान से रंगे हाथों पकड़ा, जहाँ रिश्वत की रकम स्वीकार की जा रही थी। गिरफ्तारी के समय लगभग 13:10 बजे आरोपी को ममता गुप्ता के मकान से पकड़ा गया है।

लेखपाल कविंदर सिंह का पद और नौकरी से संबंधित सभी दस्तावेज जांच के दायरे में लाए जा रहे हैं। आरोपी को तहसील बिलासपुर में 2016 में नियुक्त किया गया था और अब उसकी सेवानिवृत्ति 2057 में होने वाली थी। मामले में थाना बिलासपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है और जांच चल रही है।

Leave a Comment