सफाई कर्मियों से घर का काम व अपनी निजी गाड़ी चलवाता है एडीपीआरओ नित्यानंद होगी जांच

संवाददाता: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज- महराजगंज जिले में तैनात एडीपीआरओ नित्यानंद पर विभाग में सफाई कर्मचारियों से घर का काम करने और एक सफाई कर्मी से शिक्षक पत्नी की गाड़ी चलने का मामला प्रकाश में आया है शासन स्तर पर होने वाली बैठक में पिछले दिनों महराजगंज के सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था जिसके बाद पंचायती राज निदेशक आरएस चौधरी ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को मामले में जांच का निर्देश दिया है प्रक्कलन समिति में उठे इस मुद्दे पर पंचायती राज के संयुक्त निदेशक आरएस चौधरी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र जारी करते हुए लिखा है की सफाई कर्मियों को हर हाल में उनके ग्राम पंचायत में तैनाती का आदेश है बावजूद इसके इस प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई है प्रकरण में जांच कराकर स्पष्ट आख्या की मांग की गई है मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने बताया कि प्रकरण के संबंध में जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

डीपीआरओ नित्यानंद,की शिकायत होती रही है लेकिन अधिकारियों मे अच्छी पकण होने के कारण यह हमेशा बचत रहता है

 

यह है पूरा मामला-

डीपीआरओ नित्यानंद की पत्नी सदर ब्लॉक के सटे ग्राम सभा रुद्रापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है विगत कई वर्षों से सफाई कर्मी ही उनकी गाड़ी चलाकर लेयाता व लेजाता है लेकिन इस अधिकारी की दबंगई,से आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई देखना यह है

कि क्या विधायक जय मंगल कनौजिया इस दबंग अधिकारी पर कार्रवाई करवा पाते हैं कि नहीं

Leave a Comment