डॉक्टर आशीष डैंगरा को “रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया” का अध्यक्ष चुना गया 

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर: भारत की जो सबसे बड़ी डायबिटीज की संस्था है “रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया” उसकी मध्य प्रदेश इकाई में डॉक्टर आशीष डेंगरा को वर्ष 2024 25 के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ आशीष डेंगरा को मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी द्वारा एमपी आरएसएसडीआई की वार्षिक संगोष्ठी में सम्मान किया गया एवं उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी गई। डायबिटीज थाइरॉएड मोटापा विशेषज्ञ डॉ आशीष डेंगरा ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान साल भर डायबिटीज के मरीजों के लिए विभिन्न अभियान पूरे मध्य प्रदेश में चलाए जाएंगे जो तेजी से बढ़ रही डायबिटीज की बीमारी है। उसे प्रारंभिक अवस्था में पता लगाकर कैसे रोका जा सके और यदि किसी माता-पिता को डायबिटीज पहले से ही है तो उनके बच्चों को कैसे डायबिटीज से बचाना है। इसके बारे में डायबिटीज अवेयरनेस कैंपेन पूरे साल भर किए जाएंगे।

डॉ आशीष डेंगरा ने आगे बताया कि स्कूल एवं कॉलेज में डायबिटीज के बारे में एवं मेटाबॉलिक बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर मोटापा जो युवाओं में बहुत तेजी से बढ़ रहा है, उसके बारे में स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम एवं एडोलिसेंट एज जो की युवा प्रौढ़ अवस्था होती है, जिसमें की युवा वर्ग आजकल जंक फूड की तरफ प्रभावित हो रहा है। सही तरीके से नींद नहीं ले रहा है। व्यायाम नहीं कर रहा है तो उनको कैसे अपने जीवन शैली में बदलाव करना है, उसके बारे में मध्य प्रदेश आरएसएसडीआई समिति के द्वारा  अभियान चलाया जाएगा। डॉ आशीष डेंगरा ने यह भी बताया कि आने वाले 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में पूरे मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर डायबिटीज स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का शुगर चेक करके पता लगाया जा सके कि उन्हें प्रारंभिक अवस्था में कहीं शुगर तो नहीं है और इसके साथ-साथ टाइप 1 डायबिटीज से जो बच्चे ग्रसित हैं जिनको शुरू से ही इंसुलिन देना पड़ता है, उनके लिए एक स्पेशल प्रोग्राम किया जाएगा। जुबिन नल डायबिटीज कॉन्फ्रेंस में साल भर उन बच्चों को एजुकेशनल प्रोग्राम के द्वारा बताया जाएगा कि इंसुलिन कैसे लगाया जाता है और शुगर कम हो जाए तो क्या करना पड़ता है यह सब इकाई पूरे मध्य प्रदेश में डॉ आशीष डेंगरा के नेतृत्व में चलाई जाएंगी और जन सामान्य में डायबिटीज की बीमारी जो इतनी तेजी से फैल रही है, उसका रोकथाम कैसे किया जाए और आगे उसके दुष्प्रभावों से कैसे बच सकें। इन सभी विषयों पर प्रेसिडेंट डॉक्टर आशीष डेंगरा ने विस्तार पूर्वक बताया और मध्य प्रदेश शासन में लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह जी ने भी उन्हें बधाई दी एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Comment