वाराणसी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

संवाददाता: आशीष सिंह

वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने पिछली बैठक के सापेक्ष हुई प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को से कहा कि पाइप लगाने के दौरान सड़को को खोदकर छोड़ देने की शिकायतों को गंभीरता से लेते नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध मे सन्तुष्टिपरक कारवाई नहीं हो रही है। उन्होंने विभागीय अभियंता को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार सड़के/मार्गों की मरम्मत नहीं करवा रहें है, उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।उन्होंने एक सप्ताह में गाँवों के ऐसे मरम्मत कराई गई सड़को/मार्गों की रिपोर्ट देने के लिए जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि जल निगम के अंर्तगत जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, उसका संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से शिलान्यास करा लें।कहा कि किसी गाँव में पाइप लगाने के लिए सीवर लाइन/इलेक्ट्रिसिटी/गैस पाइपलाइन या किसी अन्य की कटिंग करनी हो तो संबंधित विभाग से एनओसी लेना होगा। बिना इसके कोई कारवाई आगे नहीं बढ़नी चाहिए।

इस बैठक सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment