



रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी
जबलपुर: मध्य प्रदेश महिला उद्यमी संगठन (मावे) द्वारा 21 सितंबर 2024 को होटल कृष्णा में बिजनेस फाइनेंस बैंक एवं गवर्नमेंट स्कीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर डीआईजी श्री टी. के विद्यार्थी (IPS) जी उपस्थित रहे इस कार्यशाला में एक ही छत के नीचे महिला उद्यमियों को अपने उद्योग और व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए गवर्मेंट स्कीम्स की जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में मावे की चेयर पर्सन श्रीमती अर्चना भटनागर ने यह जानकारी दी की महिला उद्यमी सही जानकारी के अभाव में अक्सर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाती हैं और इसी वजह से उनके व्यापार में विस्तार नहीं हो पाता मावे द्वारा समय-समय पर पॉलिसी एडवोकेसी के तहत गवर्नमेंट स्कीम्स के अंतर्गत ऋणों की जानकारी मावे एक ही छत के नीचे लेकर आया है जिससे सभी महिला उद्यमी इसका लाभ उठा सके ।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री विनीत रजक जी ने सभी महिला उधमियों को उनसे संबंधित सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस वर्कशाप में निवेश प्रोत्साहन केंद्र हेल्प डेस्क भी महिला उद्यमियों के प्रश्न उत्तर के लिए लगाया गया।
इस वर्कशॉप में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया आइसीआइसीआइ बैंक एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक से आए हुए अधिकारियों ने अपनी अपनी योजनाओं से सभी महिला उद्यमी को विस्तार से अवगत कराया और महिला उधमियों को ऋण लेने में आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया और उनकी समस्याओं के पूर्ण उत्तर भी दिए गए।
पैनल डिस्कशन में चैलेंजिंग ऑफ सिक्यूरिंग एंड सेंक्शन ऑफ लोन msme सेंट्रल बैंक से श्री अमरतांशु जैनऔर आईसीआई बैंक की ओर से निधि राजपूत और एक्सिस बैंक की ओर से श्री हरदेश ठाकुर जी ने भाग लिया।
मावे ने महिला उद्यमी को लोन मिलने में होने वाली कठिनाइयों जैसे मुद्दे पर चर्चा करते हुए सकारात्मक परिणाम तक महिला उधमियों की बात ले जाने का प्रयास किया।
कार्यशाला को सफल बनाने में अध्यक्ष भावना मदान, चंद्रा महिधर, ऊषा गुप्ता, मोनिका जॉली, प्रियंका कौर, जसमीत कौर, जीनत खानम, नाजिश खान और सीमा बदल उपस्थित रहे ।