प्रदेशस्तरीय प्रमुख डायबिटीस अनुसंधान अधिवेशन 21 व 22 सितंबर को 

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर। रिसर्च सोसाईटी फार द स्टडी आफ डायबिटीस इन इंडिया (आर. एस.एस.डी.आई.) भारत की डायबिटीस विशेषज्ञों की प्रमुखतम संस्था है। इस संस्था की मध्यप्रदेश शाखा का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 21 और 22 सितंबर को होटल शान एलिजी, जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ डायबिटीस विशेषज्ञ डॉ परिमल स्वामी ने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश ही नहीं अपितु देश के प्रमुख डायबिटीस विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस अधिवेशन में जहां डायबिटीस के क्षेत्र में होने वाले नवीनतम अनुसंधानों पर चर्चा होगी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस रोग से आने वाली समस्याओं और पब्लिक हैल्थ से जुड़े मुद्दों पर भी बात होगी। आयोजन समिति के सचिव हारमोन विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रदेश से लगभग 1000 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इस अधिवेशन में वरिष्ठ चिकित्सकों, मेडिकल शिक्षाशास्त्रियों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों का सम्मान भी किया जायेगा। इस बार बड़ी संख्या में छात्र भी अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। इस अधिवेशन के इतिहास में पहली बार शासकीय क्षेत्र के कम्युनिटी हैल्थ आफिसर, नर्सिंग के छात्रों, आहार विज्ञान विशेषज्ञों और कम्युनिटी केयर के छात्रों के लिये हिंदी मे कार्यशाला भी आयोजित है। इस कार्यशाला का संचालन प्रदेश के प्रमुख डायबिटीस विशेषज्ञ संचालित करेंगे। डॉक्टर परिमल स्वामी और डा अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 21 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से होगी जिसमें दिल्ली के विख्यात डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर बी एम मक्कर, अहमदाबाद से डॉक्टर बंसी साबू, साबू, लखनऊ से डॉक्टर अनुज माहेश्वरी, हैदराबाद से डॉक्टर फराज फरिश्ता, मुंबई से डॉ मनोज चावला एवं आलोक मोदी, बेंगलुरु से डॉक्टर अरविंद, प्रयागराज से डॉ अनुभा वर्मा, कोलकाता से डॉ विजय पाटनी, उड़ीसा से डॉक्टर जयंत पांडा, नागपुर से डॉक्टर सुनील गुप्ता, राजकोट से डॉक्टर प्रताप जेठवानी, अहमदाबाद से डॉक्टर रतुल ठक्कर, पुणे से डॉ संजय अग्रवाल, रायपुर से डॉ आलोक राय, इंदौर से डॉक्टर अभ्युदय वर्मा, भोपाल से डॉक्टर मयूर अग्रवाल, डॉक्टर हर्षा पमनानी, डॉक्टर जयदीप खरे, डॉक्टर पीसी मनोरिया, डॉक्टर संदीप जैन अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Comment