माँ ललितादेवी की 6 वीं पुण्यतिथि पर पं. धीरेन्द्र गर्ग एवं श्रीमती ममता गर्ग ने किया देहदान

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

 

जबलपुर। समाजरत्न से विभूषित परमहंस माँ ललितादेवी फाउंडेशन के संस्थापक-संचालक समाजसेवी पं. धीरेन्द्र कुमार गर्ग और श्रीमती ममता देवी गर्ग ने अपनी माता जी *”परमहंस माँ ललितादेवी” की 6 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी को नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए मरणोपरांत शरीरदान करने का इच्छा पत्र भेंट किया।* पं. धीरेन्द्र गर्ग का मानना है कि देहदान से बढ़कर और कोई भी दान नहीं है. शरीर दान महादान. शरीर दान से मृत शरीर के विभिन्न अंगों के द्वारा हम जरूरतमंद लोगों को एक नया जीवन दे सकते हैं. मृत शरीर से चिकित्सा पद्धति में नये-नये वैज्ञानिक अविष्कारों को किया जा सकता है। मानव कल्याण के लिए मृत देह की आवश्यकता होती है। जिसके आविष्कार से चिकित्सा पद्धति में मानवी कल्याण के नये नये सोपान को प्राप्त किया जा सकता है से *देहदान से हमारी धार्मिक, आध्यात्मिक और परोपकारी भावना बलवती होती है. इससे सुन्दर और क्या हो सकता है* मानव शरीर का हमें लोकल्याणकारी और समग्र मानवीय उत्थान के सद्कर्मों के रूप में करना चाहिए.

.इस अवसर पर पं. धीरेन्द्र कुमार गर्ग सहित बड़ी संख्या में परमहंस माँ ललितादेवी फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment