लोधी क्रांति सेना संगठन की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

संवाददाता: सतेंद्र जैन

ढीमरखेड़ा के ग्राम पिड़रई ढ़ीमड़खेड़ा जिला कटनी में बैठक संपन्न की गई जिस बैठक में सभी सदस्य पदाधिकारी ग्राम एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए जिसमें समाज सुधार ,नशा मुक्ति , शिक्षा , सामाजिक महापुरुषों के इतिहास पर चर्चा के मुख्य बिंदु रहे।

वीरांगना रानी अवंती बाई ब्रह्मानंद जी की प्रतिमा पर माल अर्पण कर तिलक रोली दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धन सिंह लोधी जी ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज को नशा मुक्त रहने की बात रखी वर्तमान में किसानों के हितों के बारे में फसल कीमतों पर चर्चा की चर्चा की

प्रदेश प्रभारी अनिल जी ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए हमें घर-घर जाकर लोगों को समाज के प्रति जागरूक करना होगा जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ मुलायम सिंह लोधी जी ने कहा कि संगठन से जुड़कर आप समाज के परिवेश से परिचित हो सकते हैं और आपको किसी भी समस्याओं में कठिनाइयां का सामना नहीं करना पड़ेगा युवराज सिंह लोधी जी ने कहा कि आज की राजनीतिक दौर में समाज की हिस्सेदारी के बारे में बात की साथ ही शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की एडवोकेट नरेंद्र सिंह लोधी जी ने कहा कि हमें बच्चों के शिक्षा अध्ययन की सभी जरूरतों को पूरा करना चाहिए समाज को नशा मुक्त करने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए जिला अध्यक्ष कटनी प्रहलाद लोधी जी ने कहा कि समाज को अपनी शक्ति स्वयं पहचानना होगी आगे उन्होंने कहा कि नशे की जो समाज में लत पड़ गई है उसको समाप्त करने हमें कदम उठाना चाहिए अगर खुले में नशा बिकता है तो उसमें प्रतिबंध लगाने की जरूरत है इसके लिए हमें प्रशासन को भी अवगत कराना चाहिए ताकि शासन प्रशासन हमारी मदद कर सके प्रदेश सचिव उमाशंकर जी ने कहा कि हमें मृत्यु भोज बंद करना चाहिए और कहा कि जब किसी परिवार में किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसका परिवार अत्यंत दुखी और पीड़ित होता है ऐसी स्थिति में उनका हमें सहयोग करना चाहिए ना कि उनके ऊपर मृत्यु जैसे कार्यों को करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए

डॉ गंगाराम बहोरीबंद ने कहा कि हम सबको समाज सुधारने के लिए आगे आना होगा आप समाज को जिस प्रकार से भी सुधर सकते हो उसे तरीके से सुधार करने का प्रयास करना चाहिए जबलपुर से जय करण जी ने कहा कि समाज को सुधारने के लिए आगे हमें भविष्य में जो करना है हमें उसकी तैयारी करना चाहिए ताकि समाज के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी पदों पर पहुंच सकें भारत सिंह लोधी कटनी जी ने कहा कि लोधी क्रांति सेना संगठन के माध्यम से जुड़कर आज हम समाज सुधारने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं अंत में कार्यक्रम संचालक रामनिवास जी ने कहा कि जिस प्रकार एक चिड़िया अपने समूह के साथ रहकर और कमजोर होकर भी बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना कर विजय हासिल करती है इसी प्रकार हम कितने भी कमजोर क्यों ना हो अगर एकता के साथ मिलकर के हम किसी समस्या को खत्म करने के लिए आगे आते है तो समस्या जरूर समाप्त होती है अंत में इंद्र कुमार लोधी ने बैठक का आभार व्यक्त किया और सभी को भविष्य में इसी प्रकार से बैठक के माध्यम से समाज को सुधारने के लिए आगे बढ़ाने के लिए अपनी बात कही कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कटनी जिले की समस्त टीम क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी राजेश लोधी सिमरिया, शंकर लोधी पिंडरई, संदीप लोधी पिंडरई नाथूराम लोधी, रघुराज लोधी महेंद्र लोधी पिंडरई महेंद्र लोधी दसारमन सुखचैन लोधी मुरवारी अशोक लोधी गनियारी वीरेंद्र लोधी गनियारी रमेश लोधी कछार गांव रघुनाथ लोधी कछार गांव सुनील लोधी हरदी सुरेंद्र लोधी ढीमरखेड़ा दीपचंद लोधी नर्मदा प्रसाद लोधी बहोरीबंद डॉक्टर गंगाराम लोधी बहोरीबंद उमाशंकर लोधी बहोरीबंद भोला सिंह लोधी जबलपुर सरदार सिंह लोधी जबलपुर एवं बलराम लोधी जबलपुर एवं समस्त क्षेत्र के लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Comment