अंबेडकरनगर: काफी जद्दो जहद के बाद आम बजट पास ईओ और चेयरमैन की मेहनत लाई रंग

संवाददाता: अदनान अहमद

टांडा नगर पालिका के मदनी हाल में कड़ी सुरक्षा के साथ बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता और क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह बोर्ड बैठक में रहे। बैठक की अध्यक्षता शबाना नाज अध्यक्ष नगर पालिका ने किया।लगातार तीन बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा बजट को निरस्त कर दिया जाता था।लेकिन चौथी बार सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से बोर्ड में आम बजट को पास कर दिया है।शबाना नाज अध्यक्ष टांडा नगर पालिका और अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह लगातार नगर क्षेत्र में विकास करने में सभासदों का सहयोग मांगते रहे ताकि बजट पास करा कर टांडा नगर को विकास को गति पकड़ाई जाए।बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई है।और सभी मुद्दों को प्रोसीडिंग बुक में लिख भी लिया गया है। बजट पास होने पर शबाना नाज अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि हर बोर्ड बैठक में सिर्फ बजट ही आड़े आ जाता था।अब बजट पास हो गया।टांडा नगर में विकास कार्य नही रुकेगा।देखा जाए काफी जद्दो जहद के बाद आम बजट पास हुआ।कहीं न कहीं जिलाधिकारी अविनाश सिंह का भी अथक प्रयास रहा है टांडा नगर पालिका का 2024,25 बजट कराने में।लगातार बोर्ड बैठकें निरस्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फिरते देख जिलाधिकारी ने सभासदों से की थी मुलाकात।देखा जाए जब से जिलाधिकारी अविनाश सिंह जिले की कमान संभाले है तबसे जनपद में कहीं न कहीं विकास को गति बढ़ती हुई दिख रही है।

Leave a Comment

https://snstv.live/