धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि ₹ 10,000/- थाना साइबर क्राइम रामपुर द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायी गयी

संवाददाता: शारिक खान

धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि ₹ 10,000/- थाना साइबर क्राइम रामपुर द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।

शिकायतकर्ता निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर द्वारा थाना साइबर क्राइम रामपुर पर एक लिखित शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए उल्लेख किया मेरे खाते से 10,000/- रुपये की धनराशि साइबर फ्राडस्टर द्वारा स्वतः काट लिये जाने के संबंध में ।
साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल ऑफिसर साइबर अपराध क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध के कुशल नेतृत्व में उक्त प्रकरण में आशाराम, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर की टीम द्वारा तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पीडित उपरोक्त की धोखाधडी की गयी धनराशि 10,000/- पीड़ित को वापस करायी गयी ।
प्रकरण में जांच के मध्य तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए त्वरित कार्यवाही की गयी इस कार्यवाही के फलस्वरूप आवेदक से धोखाधडी कर प्राप्त की गयी सम्पूर्ण धनराशि ₹ 10,000/- पीड़ित उपरोक्त के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।
उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए पीडित द्वारा आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही थाना साइबर क्राइम रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है।

*बरामदगी का विवरण –*
धनराशि ₹ 10,000/- ( दस हजार रुपये मात्र )

*जांच अधिकारी / बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1- श्री आशाराम, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम रामपुर ।
2- आरक्षी 372 राहुल सिंह थाना साइबर क्राइम रामपुर ।
3- म0आरक्षी 714 निशा गोला थाना साइबर क्राइम रामपुर ।
4- म0 आरक्षी 1964 मीता पटेल थाना साइबर क्राइम रामपुर।

Leave a Comment

https://snstv.live/