महराजगंज: गणेश चतुर्दशी, बारावफात सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

संवाददाता: इबरार अहमद खां/मुबारक अली खान

महराजगंज: गणेश चतुर्दशी, बारावफात सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम सबके लिए यह हर्ष और गौरव का विषय है की महराजगंज में सभी धर्मों व पंथों के त्यौहार अत्यंत शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ संपन्न होते हैं। जनपद का इतिहास अपवादों को छोड़कर शांतिपूर्ण ही रहा है। हम सबको पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को जनपद के नागरिक आगे भी कायम रखेंगे और आगामी त्यौहार भी सकुशल और प्रेम व सौहार्द के साथ सम्पन्न होंगे।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बारावफात और गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस अथवा अन्य किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन की जानकारी पुलिस और प्रशासन को अवश्य उपलब्ध कराएं। किसी पक्ष को आपत्ति की स्थिति में स्वयं कोई निर्णय करने के बजाय अनिवार्य रूप से पुलिस–प्रशासन को अवगत कराएं। विवाद का न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। कोई भी आयोजन प्रशासन की पूर्व अनुमति से ही करें। पारंपरिक आयोजन के संदर्भ में भी आयोजन समिति, जुलूस की तिथि, स्थान, अनुमानित लोगों की संख्या आदि का पूर्ण विवरण एसडीएम अथवा संबंधित थाने में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जुलूस में अधिकतम दो लाउड स्पीकर का ही इस्तेमाल करें। इससे अधिक लाउड स्पीकर के प्रयोग पर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय ने आयोजन स्थलों पर साफ–सफाई, पेयजल, अग्निशमन, मार्गों की सफाई आदि हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गणेश प्रतिमा विसर्जन वाले मार्गों में विद्युत तारों को व्यवस्थित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान मेडिकल टीमों को भी सक्रिय रखने के लिए कहा। प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित घाटों की साफ–सफाई का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सक्रिय और सतर्क रहें, ताकि किसी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।
पुलिस अधीक्षक महोदय भी दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने अथवा उसके प्रभाव में आने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की भ्रामक और झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीजे आदि के इस्तेमाल के दौरान ध्वनि तीव्रता को निर्धारित सीमा में सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आयोजक प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके, अन्यथा उनकी भी जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी। कहा कि विगत में प्रशासन को जनपद के दोनो समुदायों के गणमान्य लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने पीस कमेटी को संबोधित किया और विभिन्न बिंदुओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम/सीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व दोनों समुदायों के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

https://snstv.live/